REABILITATION

जन्माष्टमी पर गाजियाबाद के इंदिरापुरम
में वंचित वर्ग के बच्चों का जुंबा डांस

गाजियाबाद, इंदिरापुरम, 27 अगस्त। समाज के कमजोर और वंचित वर्ग के बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए समर्पित निर्भेद स्वयंसेवी संगठन और आर ए ए हैल्पिंग हैंड फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जनमाष्टमी का त्यौहार आज यहां शक्तिखंड तीन में प्राइमरी स्तर के सौ से अधिक नौनिहालों के साथ उत्साह और उमंग के बीच मनाया गया।

             

 

आर ए ए की ओर से आमंत्रित अतिथि संगीत शिक्षक मुनीश कुमार और नृत्य शिक्षिका अनुराधा पंवार की धुनों पर छात्रों, शिक्षकों और उपस्थित अधिकारियों तथा गणमान्य अतिथियों ने जमकर जुंबा डांस करु वातावरण को मनमोहक बना दिया और भगवान बालकृष्ण के ग्वाल बाल-बालिकाओं के साथ नृत्य की याद ताजा कर दी।

                 

     

फाउंडेशन की ओर से स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। फाउंडेशन की निदेशक अनु अरोड़ा इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
-फोटो जर्नेलिस्ट मोक्ष गुप्ता

Scroll to Top
× CHAT NOW